ब्रेग्जिट के बाद 'अकेला ब्रिटेन', अकेलापन दूर करने का बनाया मंत्रिमंडल

रिपोर्ट जो कोक्ष कमिशन ऑन लोनलिनैस के अनुसार, यह पाया गया कि 90 लाख से ज्यादा लोग सबसे ज्यादा या हमेशा अकेलापन महसूस करते हैं.

Advertisement
प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने बनाया अकेलापन दूर करने का बनाया मंत्रिमंडल प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने बनाया अकेलापन दूर करने का बनाया मंत्रिमंडल

अंकुर कुमार

  • लंदन,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने बुधवार को अपनी सरकार में एक और मंत्रिमंडल जोड़ा जो लोगों के अकेलेपन को दूर करेगा. लेकिन ब्रिटेन को इस मंत्रिमंडल की जरूरत कैसे पड़ गई इसका भी काफी रोचक इतिहास है. ब्रिटेन को यूरोपियन यूनियन से निकले हुए एक साल से भी ज्यादा हो चुका है. इस दौरान ब्रिटेन में अकेलापन चर्चा का विषय बना रहा.

Advertisement

करीब 90 लाख लोग हमेशा अकेलापन महसूस करते हैं

आपको बता दें कि जब ब्रिटेन ने यूरोपियन यूनियन से निकलने का फैसला लिया था, तब यूनियन ने मजाक-मजाक में ब्रिटेन को कहा कि वह अकेला ही रह जाएगा. 2017 की एक रिपोर्ट जो कोक्ष कमिशन ऑन लोनलिनैस के अनुसार, यह पाया गया कि 90 लाख से ज्यादा लोग सबसे ज्यादा या हमेशा अकेलापन महसूस करते हैं.

क्या करेगा ये मंत्रिमंडल?

प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने बुधवार को अकेलेपन के मंत्रिमंडल का ऐलान करते हुए कहा कि अकेलापन इस मॉडर्न लाइफ की दुखद वास्तविकता है. मैं इस कड़वे सच का सामना करना चाहती हूं, अपने समाज के लिए और उनके लिए जिन्होंने हमारा ध्यान इस परेशानी की ओर डाला है. वो व्यक्ति जो अपनों को खो चुके हैं, वो जिनके पास बात करने को कोई नहीं हैं, वो अपने अनुभवों और अपने मन में आने वाली बातों को इनके साथ बांट सकते हैं.

Advertisement

15 सिगरेट पीने जितना खतरनाक है अकेलापन

रिपोर्ट के अनुसार, अकेलापन लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डालती है. अकेलापन लोगों को अंदर से खत्म करता है और यह एक दिन में 15 सिगरेट पीने जितना खतरनाक है. बता दें कि अकेलेपन पर यह कमीशन पूर्व मेंबर ऑफ पार्लियामेंट जो कोक्ष ने अपनी मौत से पहले ही बनाया था. उन्हें श्वेत श्रेष्ठतावादी (white supremacist) ने मार दिया था. जब वह ब्रेग्जिट के लिए लड़ रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement