ब्रिटेन में एक और हमले की आशंका, बढ़ाया गया सुरक्षा लेवल

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में मंगलवार हुए आतंकी हमले में हुई 22 लोग की मौत के बाद अभी भी हड़कंप मचा हुआ है. ब्रिटेन ने दोबारा आतंकी हमले की आशंका जताई है, वहीं सुरक्षा का लेवल बढ़ा दिया गया है. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि सभी सुरक्षा बलों को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है.

Advertisement
ब्रिटेन में बढ़ी सुरक्षा ब्रिटेन में बढ़ी सुरक्षा

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में मंगलवार हुए आतंकी हमले में हुई 22 लोग की मौत के बाद अभी भी हड़कंप मचा हुआ है. ब्रिटेन ने दोबारा आतंकी हमले की आशंका जताई है, वहीं सुरक्षा का लेवल बढ़ा दिया गया है. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि सभी सुरक्षा बलों को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है. इस कदम के तहत ब्रिटेन की सड़कों पर 5,000 सैनिक तक तैनात किए जाएंगे.

Advertisement

कंसर्ट के दौरान हुआ था हमला
आपको बता दें कि ये धमाका मैनचेस्टर एरेना में मशहूर पॉप गायिका एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट के दौरान हुआ. सोमवार रात यहां कंसर्ट चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, रात 10.35 बजे उन्हें धमाके की कॉल मिली. कंसर्ट में शामिल होने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचे थे. इसी दौरान वहां धमाकों की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. ब्लास्ट के फौरन बाद एरेना को खाली करवा लिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने इसकी कड़ी निंदा की है.

हमले के बाद हमलावर की पहचान 22 साल के सलमान आबिदी के तौर पर हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि मैनचेस्टर में पैदा हुआ आबिदी एक लीबियाई शरणार्थी दंपति का बेटा है जो कज्जाफी के शासनकाल के दौरान भागकर ब्रिटेन पहुंचे थे. वर्ष 2005 में ब्रिटेन में हुए घातक हमले के बाद यह सबसे खतरनाक आतंकवादी हमला है, इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने के साथ और हमलों की धमकी दी है.

Advertisement

जानिए क्या है, मैनचेस्टर हमले का पेरिस कनेक्शन

मैनचेस्टर धमाके के बाद अपनों की तलाश में भटक रहे थे लोग 

धमाके से टूट चुकी हूं, दुख जताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं: सिंगर एरियाना ग्रैंडे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement