'चिंता मत करो कोहिनूर लेकर ही वापस आएंगे', लंदन में बोले धीरेंद्र शास्त्री

इन दिनों बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री लंदन में कथा सुना रहे हैं. वहां उन्होंने कहा कि हमें भारत से लोग फोन कर रहे हैं कि आप कब आएंगे, मैंने उनसे कह दिया है कि चिंता मत करो यहां कोहिनूर हीरे को वापस लेकर ही आएंगे. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की फाइल फोटो. पंडित धीरेंद्र शास्त्री की फाइल फोटो.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

बागेश्वर धाम की पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों इंग्लैंड की राजधानी लंदन में और वहां लोगों को राम कथा सुना रहे हैं. इस दौरान उन्होंने वहां भक्तों से कहा कि हमें भारत से फोन आ रहा है कि वापस कब आएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि हमने उनसे कह दिया है कि अब इंग्लैंड में ही मन लगने लगा है. चिंता मत करो कोहिनूर हीरा लेकर ही वापस आएंगे. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ये भी कहा कि पहले अंग्रेज हमारे देश आकर बोलते थे और हमारे दादा सुनते थे.

Advertisement

अब हम इंगलैंड आकर बोलते हैं, तो ये लोग हमारी बात सुनते हैं. मगर, ये लोग बहुत अच्छे हैं. इंग्लैंड का कल्याण हो. बता दें कि कोहिनूर हीरा न सिर्फ दुनिया के सबसे खूबसूरत हीरो में से एक है,बल्कि कीमत के हिसाब से यह दुनिया में सबसे अधिक महंगा भी है.

ब्रिटेन के राजपरिवार के पास है कोहिनूर हीरा

कोहिनूर हीरा 105.6 कैरेट का है. कोहिनूर हीरे के बारे में कहा जाता है कि इसे न तो कभी खरीदा गया और न ही किसी ने बेचा. इसे या तो युद्ध में जीता गया या फिर किसी शासक ने दूसरे को तोहफे के रूप में दिया. वहीं, कोहिनूर आज ब्रिटिश ताज का गौरव है और इसे लंदन के टॉवर में रखा गया है. इस वक्त कोहिनूर हीरा ब्रिटेन के राजपरिवार के पास मौजूद है.

5 से 7 अगस्त तक छिंदवाड़ा में होगी कथा  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में 5 से 7 अगस्त तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन होने वाले हैं. छिंदवाड़ा के सिमरिया में इसके लिए करीब 25 एकड़ जमीन को रेंट पर ले लिया गया है. आपको बता दें कि सिमरिया में ही कमलनाथ ने 108 फीट ऊंची हनुमान भगवान की मूर्ति बनवाई है, जिसके साथ ही एक मंदिर भी बनवाया है. इसी मंदिर के पास रामकथा का आयोजन होगा. 

केदारनाथ में Reel बनाने वालों को धीरेंद्र शास्त्री की नसीहत

यूपी के  ग्रेटर नोएडा में धीरेंद्र शास्त्री 10 से 16 जुलाई तक राम कथा की थी. इस दौरान उन्होंने केदारनाथ में Reel बनाने को लेकर कहा था कि मंदिर, देवालय और तीर्थ स्थल और गुरु स्थान. ये प्रदर्शन का विषय नहीं दर्शन का विषय हैं. वहां चित्र मत खींचो. भगवान का चरित्र खींचो. यहां इंसान को चित्र के लिए नहीं बल्कि चरित्र के लिए जाना चाहिए. इसलिए श्रद्धालु मंदिर जरूर जाएं. लेकिन आस्था के लिए रील्स के लिए नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement