ब्रुनेई के राजकुमार ने की आम लड़की से शादी, 1788 कमरों वाले आलीशान महल में जश्न, Photos

ब्रुनेई का शाही परिवार दुनिया के सबसे अमीर राजपरिवारों में से एक माना जाता है. इस परिवार के राजकुमार मतीन ने एक साधारण लड़की से शादी की है जो बेहद खूबसूरत है. शादी का समारोह 10 दिनों तक चलने वाला है.

Advertisement
ब्रुनेई के राजकुमार ने एक आम लड़की से शादी कर ली है (Photo- tmski/Instagram) ब्रुनेई के राजकुमार ने एक आम लड़की से शादी कर ली है (Photo- tmski/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

एशिया के सबसे एलिजिबल बैचलर माने जाने वाले ब्रुनेई के राजकुमार अब्दुल मतीन ने शादी कर ली है. उन्होंने देश की राजधानी बंदार सेरी बेगावन में सोने के गुबंद वाले सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद में गैर शाही परिवार से आने वाली एक साधारण लड़की से शादी की. शादी का भव्य कार्यक्रम 10 दिनों तक चलने वाला है और गुरुवार को शादी के बाद एक भव्य समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रिंस मतीन की आम लड़की से शादी को वैध करार दिया गया.

Advertisement

32 साल के प्रिंस मतीन की शादी 29 साल की अनीशा रोस्ना ईसा-कालेबिक से हुई है. दोनों का विवाह समारोह 16 जनवरी को समाप्त होगा. 

प्रिंस मतीन एक बेहतरीन पोलो खिलाड़ी हैं. साथ ही वो एक ट्रेंड हेलिकॉप्टर पायलट भी हैं. लड़कियों के बीच उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है और इंस्टाग्राम पर उनके 25 लाख फॉलोवर्स हैं.

दुनिया के सबसे अमीर राजघरानों में से एक है ब्रुनेई का राजपरिवार 

ब्रुनेई से शाही परिवार की कुल संपत्ति लगभग 28 अरब डॉलर है. प्रिंस मतीन के पिता सुल्तान हसनल बोलकिया का राजघराना दुनिया के सबसे अमीर राजघरानों में से एक है. शाही परिवार में प्रिंस मतीन से भी 6 लोग बड़े हैं जो सिंहासन के दावेदार हैं इसलिए पिता के बाद उनके राजा बनने की संभावना बेहद कम है. लेकिन अपने डैशिंग लुक के कारण वो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और इसलिए वो परिवार के सबसे हाई प्रोफाइल व्यक्ति बन गए हैं.

Advertisement

मतीन की पत्नी ईसा-कालेबिक, सुल्तान के विशेष सलाहकार और रॉयल ब्रुनेई एयरलाइंस के संस्थापक अध्यक्ष की पोती हैं. ईसा-कालेबिक कथित तौर पर सिल्क कलेक्टिव नामक एक फैशन ब्रांड चलाती हैं.

प्रिंस मतीन और इसा-कालेबिक ने कथित तौर पर सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. पिछले साल अक्टूबर में दोनों ने अपनी सगाई की घोषणा की थी.

1,788 कमरों वाले महल में हो रहा शादी समारोह

प्रिंस मतीन की शादी 1,788 कमरों वाले आलीशान महल में हो रही है. रविवार को एक विशाल जुलूस भी निकाला गया था जिसमें आम जनता ने राजकुमार और राजकुमारी को अपनी शुभकामनाएं दीं. माना जा रहा है कि इस शादी में विश्व के राजघरानों से लोग और बड़े नेता शामिल हो सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement