अमेरिका: मैसाचुसेट्स में Apple स्टोर में SUV दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 16 घायल

अमेरिका के मैसाचुसेट्स में ऐप्पल स्टोर में हादसा आज सुबह लगभग 10.45 बजे हुआ. हिंगम पुलिस को कॉल कर सूचना दी गई कि डर्बी स्ट्रीट पर स्थित ऐप्पल स्टोर में एक एसयूवी कार दुर्घटना हुई है. हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया.

Advertisement
ऐप्पल स्टोर के कांच को तोड़कर एसयूवी कार अंदर घुस गई. (फोटो-एपी) ऐप्पल स्टोर के कांच को तोड़कर एसयूवी कार अंदर घुस गई. (फोटो-एपी)

aajtak.in

  • हिंगम,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:50 AM IST

अमेरिका के मैसाचुसेट्स में ऐप्पल स्टोर में एसयूवी कार घुस गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 16 लोगों घायल हो गए. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका कि ड्राइवर ने जानबूझकर घटना को अंजाम दिया या गलती से एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. स्थानीय पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, हादसा आज सुबह लगभग 10.45 बजे हुआ. हिंगम पुलिस को कॉल कर सूचना दी गई कि डर्बी स्ट्रीट पर स्थित ऐप्पल स्टोर में एक एसयूवी कार दुर्घटना हुई है. हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया. इस घटना की आपराधिक जांच शुरू कर दी है.

अंदर फंसे लोगों को निकाला गया

बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज में एक SUV आते दिखाई दे रही है. ये कार पहले कांच की खिड़की से टकराई. उसके बाद कई लोगों को टक्कर मार दी. ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हिंगम फायर चीफ स्टीव मर्फी ने बताया कि हमारे पास यहां सात अलग-अलग एंबुलेंस थीं. सभी लोगों को अस्पताल भेजा गया. अंदर फंसे अन्य लोगों को बाहर निकाला गया. 

Advertisement

स्टोर में कितने लोग थे, ये पता नहीं चल सका

करीब 16 दुकानदारों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है कि दुर्घटना के समय कितने लोग स्टोर में थे, लेकिन स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट है कि कई लोग अंदर फंसे हुए थे. दुर्घटना का मकसद अभी तक पता नहीं चल सका है. डर्बी स्ट्रीट में दुर्घटना से लगभग एक घंटे पहले ही स्टोर खुला था. पुलिस की तरफ से अभी घायलों के नाम भी नहीं बताए गए हैं. ना ही आरोपी चालक क बारे में जानकारी शेयर की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement