US Election 2020: डोनाल्ड ट्रंप बोले, भारतीय-अमेरिकी मुझे देंगे वोट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय-अमेरिकी वोटरों को अपनी तरफ लाने में किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. ट्रंप ने एक चुनावी सम्बोधन के दौरान भारत के लोगों की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्हें भारतीय लोगों और पीएम मोदी का समर्थन हासिल है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Courtesy- ANI) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Courtesy- ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • भारतीय-अमेरिकी मुझे देंगे वोट: ट्रंप
  • पीएम मोदी एक शानदार नेता हैं
  • मुझे भारतीय लोगों का समर्थन हासिल है: ट्रंप

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर पीएम मोदी याद आए. ट्रंप ने एक चुनावी सम्बोधन के दौरान भारत के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के लोग महान हैं और उन्होंने एक शानदार नेता को चुना है. ट्रंप ने कहा कि उन्हें भारतीय लोगों का और पीएम मोदी का समर्थन हासिल है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जोर देते हुए कहा कि पीएम मोदी उनके दोस्त हैं. 

Advertisement

ट्रंप ने की PM मोदी की तारीफ

बता दें, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान उस समय आया है जब अमेरिका में चुनाव होने वाले हैं. रिपब्लिकन और डेमोक्रटिक की नजर भारतीय मूल के वोटर्स पर टिकी है. ट्रंप  भारतीय-अमेरिकी वोटरों को अपनी तरफ लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम और फरवरी में अपनी भारत यात्रा की यादों को भी ताजा किया.  

चीन-भारत सीमा विवाद में मदद के लिए तैयार

इस दौरान ट्रंप ने भारत और चीन सीमा पर चल रहे तनाव का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बेहद खराब स्थिति बनी हुई है. इस तनाव को कम करने के लिए अमेरिका,  चीन और भारत की मदद करने लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देशों को सीमा विवाद का हल बातचीत से निकालना चाहिए. 

Advertisement

कोरोना वायरस को लेकर चीन पर भड़के ट्रंप 

ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर चीन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ने दुनिया भर के 188 देशों में तबाही मचा रखी है जो चीन की ही देन है. दुनिया भर के लोग इस वायरस से परेशान हैं और चीन की हर चालाकी को पूरी दुनिया अच्छी तरह से समझ चुकी है. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement