अमेरिका: ओबामा से बोले जो बाइडेन- 2024 में फिर लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया है कि वे एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव की रेस में शामिल होना चाहते हैं. वे 2024 के चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं. उन्होंने ये बात बराक ओबामा से कही है.

Advertisement
राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति जो बाइडेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं जो बाइडेन
  • 2020 में ट्रंप को हरा बने अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के सामने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने ओबामा को बताया है कि वे 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वे एक बार फिर राष्ट्रपति बनने की रेस में शामिल होने जा रहे हैं. 

वैसे अमेरिका की जैसी राजनीति रही है, वहां पर कई राष्ट्रपति एक से ज्यादा बार प्रेसिडेंट रेस के लिए कोशिश जरूर करते हैं. खुद बराक ओबामा भी दोबारा राष्ट्रपति चुनकर आए थे. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भी दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ा गया था, ये अलग बात रही कि वे बाइडेन से तब हार गए थे. अब जो बाइडेन द्वारा भी ऐसा ही ऐलान किया गया है. वैसे अभी इस ऐलान से ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की काफी अलग प्रक्रिया रहती है, ऐसे में अगर बाइडेन दोबारा राष्ट्रपति बनने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं, उन्हें कई औपचारिकताओं को पूरा करना होगा.

Advertisement

यहां पर ये भी जानना जरूरी हो जाता है कि जो बाइडेन पहले से ही अमेरिका के अब तक के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं, ऐसे में अगर वे 2024 का चुनाव लड़ते हैं, तब उनकी उम्र 81 साल हो जाएगी जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड होगा. वैसे कुछ समय पहले राष्ट्रपति बाइडेन यहां तक कह चुके हैं कि वे एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप से मुकाबला करना चाहेंगे. अगर एक बार फिर वे उनके प्रतिद्वंदी बनते हैं, तो ये उनकी अच्छी किस्मत रहेगी. ये बयान बाइडेन द्वारा जी7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) में भाग लेने के दौरान संवाददाताओं के सवाल पर दिया गया था. ऐसे में ये कोई पहली बार नहीं है जब जो बाइडेन द्वारा दोबारा प्रेसिडेंट रेस में जाने की बात कही जा रही हो.

बाइडेन की तरफ से तब ये भी कहा गया था कि वे ट्रंप जैसी शख्सियत को दोबारा राष्ट्रपति कुर्सी पर नहीं देख सकते हैं, ऐसे में ये पहलू भी उन्हें हमेशा और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement