इजरायल के बाद सऊदी अरब पहुंचे ऋषि सुनक, गाजा संकट पर बोले- तनाव कम करने के लिए काम करेंगे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक गुरुवार को अपने मध्य पूर्व दौरे के दूसरे चरण में सऊदी अरब पहुंचे. वहां उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. सुनक ने क्षेत्रीय नेताओं से अपील की है कि वे इजरायल-हमास की लड़ाई को व्यापक संघर्ष में ना बढ़ने दें. इससे पहले उन्होंने तेल अवीव में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्गजो के साथ बैठक की.

Advertisement
ऋषि सुनक ने गाजा संकट पर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. ऋषि सुनक ने गाजा संकट पर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की.

aajtak.in

  • रियाद,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:35 AM IST

इजरायल और हमास के बीच 13 दिन से युद्ध चल रहा है. ये लड़ाई दिनोदिन भीषण होती जा रही है. जिसके बाद पूरी दुनिया में टेंशन बढ़ गई है. इजरायल के प्रति समर्थन दर्शाने के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंच रहे हैं. गुरुवार सुबह सबसे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजरायल के तेल अवीव पहुंचे. वहां उन्होंने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और हमास के लड़ाकों के खिलाफ युद्ध में अपना समर्थन दिया और अचानक हमले की निंदा की. उसके बाद सुनक सऊदी अरब पहुंचे और वहां क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से वन-टू-वन बातचीत की. 

Advertisement

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रियाद में यह मुलाकात की और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से गाजा में संकट पर चर्चा की. इससे पहले सऊदी अरब पहुंचने के बाद सुनक ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, हम नहीं चाहते कि हमास का आतंकवादी हमला गाजा में भयानक मानवीय संकट का कारण बने. उन्होंने आगे लिखा, हम क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित करने और खतरनाक युद्ध को रोकने के लिए मिलकर काम करेंगे.

'सऊदी अरब से अपना प्रभाव का उपयोग करने की अपील'

वहीं, डाउनिंग स्ट्रीट की तरफ से बयान आया है. जिसमें कहा गया कि सुनक और प्रिंस मोहम्मद ने स्वीकार किया है कि पिछले दो हफ्तों में इजरायल और गाजा में निर्दोष लोगों की जान का नुकसान भयावह रहा है. सुनक ने सऊदी अरब को क्षेत्र में स्थिरता का समर्थन करने के लिए अपने प्रभाव का उपयोग करने की अपील की है. उन्होंने क्षेत्र में किसी भी तरह के तनाव को बढ़ने से रोकने की जरूरत बताई और इस मोर्चे पर समन्वयित कार्रवाई पर सहमति जताई.

Advertisement

'गाजा में मानवीय मदद पर जताई सहमति'

प्रधानमंत्री सुनक और क्राउन प्रिंस के बीच गाजा में तत्काल मानवीय मदद के तौर पर भोजन, पानी और दवा उपलब्ध कराने की जरूरत पर सहमति जताई गई. सुनक ने ब्रिटेन की तरफ से उठाए गए कदमों के बारे में जिक्र किया. उन्होंने यह भी  बताया कि 10 मिलियन की अतिरिक्त मदद भी पहुंचाई जाएगी. वार्ता के बाद सुनक ने कहा, प्रिंस मोहम्मद के साथ उनकी एक महत्वपूर्ण और सार्थक बैठक हुई है.

'सऊदी प्रिंस ने उठाए फिलिस्तीनियों के अधिकार'

उन्होंने कहा, हम क्षेत्र में और तनाव को रोकने, गाजा में महत्वपूर्ण मानवीय सहायता प्रदान करने और वर्तमान और दीर्घकालिक दोनों में स्थिरता का समर्थन करने के लिए समन्वित कार्रवाई पर सहमत हुए हैं. बैठक के दौरान प्रिंस मोहम्मद ने सुनक को स्थिरता और शांति के मार्ग को बहाल करने के लिए स्थितियां बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि फिलिस्तीनी लोगों को उनके वैध अधिकार प्राप्त हों.

'गाजा में नागरिकों को निशाना बनाना क्रूरता'

सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया, क्राउन प्रिंस और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने गाजा में वर्तमान में हो रही सैन्य वृद्धि और इसके संबंध में किए गए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों पर चर्चा की. प्रिंस मोहम्मद ने कहा, सऊदी अरब, गाजा में नागरिकों को निशाना बनाने को एक जघन्य अपराध और क्रूर हमला मानता है. क्राउन प्रिंस के साथ बातचीत के बाद सुनक आज रात सऊदी अरब में रुक सकते हैं. 

Advertisement

'सुनक ने नेतन्याहू से भी दो घंटे तक मुलाकात की'

सुनक ने इससे पहले तेल अवीव में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से मुलाकात की थी. सुनक ने नेतन्याहू के साथ करीब दो घंटे तक चर्चा की. उसके बाद एक संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में कहा, मुझे इजरायल के साथ खड़े होने पर गर्व है और यूके सरकार आपके साथ खड़ी है. वहीं, नेतन्याहू ने सुनक से कहा कि उन्हें ब्रिटेन के 'निरंतर समर्थन' की उम्मीद है. इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा, उनकी सेनाएं सबसे बुरे समय से जूझ रही हैं और सबसे खराब राक्षसों के खिलाफ लड़ रही हैं. उन्होंने संकेत दिया है कि युद्ध के दौरान 'उतार-चढ़ाव' होंगे.

'इजरायल में 9 ब्रिटिश नागरिक मारे गए'

सुनक के एक प्रवक्ता ने कहा, पिछले सप्ताह के हमलों में करीब 9 ब्रिटिश नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. सात ब्रिटिश नागरिक लापता हैं, जिनमें से कुछ के मारे जाने या अपहृत होने की आशंका है. सुनक ने गुरुवार को अपनी इजरायल यात्रा के दौरान दो परिवारों से मुलाकात की, जिनके परिजन को गाजा में बंदी बनाकर रखा गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement