अफगानिस्तान पर एक और मुसीबत, फैजाबाद में महसूस किए गए भूकंप के झटके

मुश्किल दौर से गुजर रहे अफगानिस्तान पर मंगलवार सुबह एक और संकट आया. यहां फैजाबाद के पास सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Advertisement
अफगानिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके (सांकेतिक तस्वीर) अफगानिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST
  • अफगानिस्तान के फैजाबाद में आया भूकंप
  • रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई तीव्रता

अफगानिस्तान (Afghanistan) इस वक्त मुश्किल वक्त से गुजर रहा है. पूरे मुल्क पर तालिबान का कब्जा होने के बाद आम लोगों पर संकट छाया हुआ है. इस बीच मंगलवार सुबह अफगानिस्तान पर एक और मुसीबत आ गई. यहां के फैज़ाबाद के पास सुबह-सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए.

जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है. भूकंप के कारण क्या नुकसान हुआ है और कितनी गंभीर स्थिति है, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. 

Advertisement

गौरतलब है कि अफगानिस्तान वैसे ही इस वक्त मुश्किल में है. तालिबानी कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हर हिस्से में दहशत का माहौल है. हजारों की संख्या में लोग मुल्क छोड़ना चाहते हैं और किसी भी तरह खुद को बचाना चाहते हैं. 

बड़ी संख्या में लोग अमेरिका, भारत, ईरान या अन्य मुल्कों के लिए रवाना हो चुके हैं या फिर रवाना होना चाहते हैं. काबुल एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या सीमित है, लेकिन बाहर जाने की कोशिश करने वाले असंख्य हैं. बीते दिन इसी संघर्ष में काबुल एयरपोर्ट पर कुछ लोगों की जान भी चली गई. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement