पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत की मौत के बाद आपस में भिड़ीं बीवियां

दिवंगत आमिर लियाकत हुसैन की पूर्व पत्नी बुशरा इकबाल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में बुशरा ने आमिर लियाकत की विधवा पत्नी दानिया शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि इस तरह की लड़कियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए. बुशरा ने यह भी कहा कि दानिया, आमिर को तलाक फाइल करने के लिए ब्लैकमेल कर रही थी और उसका पूरा परिवार आमिर के पैसों के पीछे पड़ा है.

Advertisement
दानिया शाह की गिरफ्तारी पर बोली दिवंगत नेता आमिर लियाकत की पूर्व पत्नी (photo credit: sayedadaniaamir/syedabushraiqbal) दानिया शाह की गिरफ्तारी पर बोली दिवंगत नेता आमिर लियाकत की पूर्व पत्नी (photo credit: sayedadaniaamir/syedabushraiqbal)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

पाकिस्तानी के टीवी होस्ट और सांसद आमिर लियाकत हुसैन की मौत के करीब 6 महीने बाद उनकी बीवियां आपस में भिड़ गई हैं. आमिर लियाकत की पहली पत्नी बुशरा इकबाल ने उनकी तीसरी पत्नी दानिया शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि इस तरह की लड़कियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए. 

पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत जून 2022 में अपने कमरे में मृत पाए गए थे. पुलिस के मुताबिक, उनके कमरे में एक जेनरेटर की वजह से धुआं भर गया था और उनकी मौत दम घुटने से हुई.

Advertisement

पाकिस्तान की फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) ने आमिर लियाकत की मौत को लेकर पूछताछ करने के लिए 15 दिसंबर 2022 को दानिया शाह को गिरफ्तार किया था. आमिर लियाकत की मौत से पहले उनका एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गया था. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि यह वीडियो उनकी तीसरी पत्नी दानिया शाह ने ही लीक किया था.

दानिया शाह की गिरफ्तारी को लेकर आमिर की पहली पत्नी बुशरा इकबाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बुशरा कहती हुई नजर आ रही है कि दानिया की गिरफ्तारी से हर कोई काफी खुश और संतुष्ट है. बुशरा ने आगे कहा कि आमिर की प्राइवेट वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए दानिया को जरूर सजा मिलनी चाहिए.बुशरा ने कहा कि आमिर की कोई गलती नहीं थी, उसके साथ बहुत ज्यादा अन्याय हुआ. 

Advertisement

इससे एक दिन पहले, कराची की लोकल कोर्ट ने दानिया की फिजिकल रिमांड के लिए एफआईए की दलील को खारिज कर दिया और अपने पति आमिर लियाकत की प्राइवेट वीडियोज सोशल मीडिया पर डालने के मामले पर दानिया को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. 

बुशरा ने कहा, "ऐसी लड़कियों को सजा मिलनी चाहिए और यह मामला सभी लोगों के लिए एक उदाहरण बनना चाहिए कि पाकिस्तान में भी कानून मौजूद है. बुशरा ने कहा, ऐसी वीडियोज को बनाने में किसी और के शामिल होने का कोई तुक नहीं बनता क्योंकि इस तरह की वीडियोज में कोई तीसरा व्यक्ति मौजूद नहीं हो सकता. 

आमिर लियाकत और उनकी तीसरी पत्नी के बीच कथित तलाक पर टिप्पणी करते हुए, बुशरा ने कहा, सबसे पहले तो वह (दानिया) कानूनी रूप से तलाकशुदा थी. इसलिए, उसे यह दावा नहीं करना चाहिए कि वह आमिर की पत्नी है.  और अगर मान भी लिया जाए कि वह उसकी पत्नी है, जैसा कि करोड़ों की संपत्ति के लिए दानिया की मां का दावा है,  तो इसका मतलब है कि दानिया का परिवार अभी भी आमिर लियाकत के पैसों के पीछे है.
 
दानिया और उसके परिवार को कोसते हुए बुशरा ने कहा, 'एक इंसान कब्र में चला गया और तुम लोग अभी भी उसके पैसों के पीछे पड़े हुए हो.'

Advertisement

बुशरा ने कहा कि भले ही वह दिवंगत नेता की पूर्व पत्नी हैं, लेकिन आमिर के लिए लड़ाई करने को लेकर वह किसी के प्रति जवाबदेह नहीं हैं. “मैं आमिर की पूर्व पत्नी हूं. मुझे उनकी संपत्ति से न तो कानूनी तौर पर और न ही शरीयत के आधार पर कोई लेना-देना है और न ही मैं यह चाहती हूं. केवल मेरा मालिक जानता है कि मैं ऐसा क्यों कर रही हूं. मैं हर किसी के प्रति जवाबदेह नहीं हूं.''

सोशल मीडिया पर दिवंगत नेता की लीक हुई प्राइवेट वीडियो के बारे में बात करते हुए बुशरा ने कहा कि जिस तरह से लियाकत के साथ अन्याय हुआ है, उससे हर कोई दुखी है.

बुशरा ने कहा, हर कोई आमिर को याद करता है. एक प्रतिभाशाली और देशभक्त व्यक्ति के निजी वीडियोज को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. दानिया उसकी प्रेमिका नहीं थी. आमिर उसे अपनी पत्नी के रूप में लाया और उसे सम्मान दिया. वह उसे मॉर्निंग शो में ले गया, जिससे उसकी लोकप्रियता बढ़ी. 

बुशरा ने कहा कि दानिया के वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध हैं जिसमें वह आमिर को धमकी दे रही है कि अगर उसने उसे तलाक नहीं दिया तो वह और वीडियो वायरल कर देगी और उसकी इज्जत खराब कर देगी.

Advertisement

बुशरा ने पैसे के लिए लियाकत को ब्लैकमेल करने के लिए दनिया और उसके परिवार के बारे में बात करते हुए कहा, दानिया लगातार आमिर को तलाक फाइल करने के लिए ब्लैकमेल कर रही थी. इसके अलावा उसने आमिर को एक पूरी लिस्ट भी दी हुई थी जिसमें लिखा था कि उसे क्या-क्या चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement