शिकागो में एक ही परिवार के सात लोगों की गोली मारकर हत्या, पुलिस बोली- फैमिली को पहले से जानता था हमलावर

अमेरिकी पुलिस ने बताया कि हमें गोलीबारी के संभावित मकसद के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन ऐसा लगता है कि पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य थे. पुलिस की टीमें हमलावर की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं.

Advertisement
शिकागो के पास गोलीबारी की घटना हुई है. (Representational image) शिकागो के पास गोलीबारी की घटना हुई है. (Representational image)

aajtak.in

  • शिकागो,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

अमेरिका के शिकागो में बड़ी घटना सामने आई है. यहां दो जगहों पर सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. माना जा रहा है कि मरने वाले एक ही परिवार के सदस्य हैं.

घटना इलिनोइस प्रांत के शिकागो के पास स्थित जोइलेट की है. सोमवार को पुलिस ने बताया कि दो घरों के अंदर सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं और घटना के बारे में जानकारी ली.

Advertisement

अमेरिकी पुलिस का कहना है कि हमलावर की तलाश कर रहे हैं. ये मरने वालों के परिवार को पहले से जानता था.

'एक ही परिवार के हो सकते हैं मरने वाले'

पुलिस ने बताया कि हमें गोलीबारी के संभावित मकसद के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ऐसी संभावना है कि पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य थे.

'हमलावर की तलाश में जुटी टीमें'

जोइलेट पुलिस प्रमुख विलियम इवांस ने बताया कि स्थानीय शेरिफ के प्रतिनिधि और एफबीआई की टीमों की भी मदद ली गई है. जल्द तलाशी अभियान पूरा होगा. 

जोयलेट पुलिस विभाग ने संदिग्ध की पहचान 23 वर्षीय रोमियो नेंस के रूप में की. अधिकारियों का कहना है कि हमलवार शस्त्र लिए है, इसलिए उसके इरादे खतरनाक माने जा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement