अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं. इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हमास से जंग अभी खत्म होने के करीब नहीं है. वहीं, भारत में एमपी में मोहन यादव की कैबिनेट का गठन हो गया है. 25 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...
1. क्रिसमस ईव पर मॉल में शूटिंग, एक की मौत
अमेरिका में क्रिसमस ईव पर कोलाराडो के एक मॉल में शूटिंग की घटना सामने आई है. इस घटना में एक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने बताया कि मॉल में दो गुटों में झड़प हो गई थी, जो हिंसा में बदल गई.
2. ट्रंप को झटका, सुप्रीम कोर्ट का तुरंत सुनवाई से इनकार
अमेरिका की पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. ट्रंप ने अपने खिलाफ चल रहे एक मुकदमे को खारिज करने की अर्जी दायर की थी. दरअसल, ट्रंप पर आरोप है उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के फैसले को पलटने की कोशिश की थी. ट्रंप ने इसी मामले पर चल रहे मुकदमे पर रोक लगाने की मांग की थी.
3. अस्पताल में भर्ती होने वाले कोविड मरीजों की संख्या बढ़ी
कोरोना फिर डराने लगा है. अमेरिका में कोविड के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सीडीसी ने बताया कि ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट JN.1 की वजह से मामले बढ़ रहे हैं. इसी के साथ अस्पताल में भर्ती होने वाले कोविड मरीजों की संख्या भी 10 फीसदी बढ़ गई है.
4. रक्षा पर 886 अरब डॉलर खर्च करेगा अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डिफेंस खर्च को मंजूरी दे दी है. सालभर में अमेरिका रक्षा पर 886 अरब डॉलर का खर्च करेगा. इसी में से यूक्रेन को भी सैन्य मदद दी जाएगी. इसके अलावा इंडो-पैसिफिक में चीन का मुकाबला करने के लिए भी खर्च होगा.
5. बाइडेन ने अमेरिकियों को दी क्रिसमस की शुभकामनाएं
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, हमारे परिवार की तरफ से आप सभी को मैरी क्रिसमस अमेरिका. इसके अलावा जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने कुछ युवा अमेरिकियों से भी मुलाकात की.
दुनिया की 5 बड़ी खबरें...
1. क्रिसमस पर इजरायल की गाजा पर बड़ी एयर स्ट्राइक
इजरायल ने क्रिसमस की पूर्व संध्या से लेकर सोमवार की सुबह तक गाजा को बम और गोला-बारूद से पाट दिया है. हवाई हमले में करीब 70 लोग मारे गए हैं, इनमें से कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. अब तक गाजा में 20 हजार से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं.
2. चीन में भूकंप से अब तक 149 मौतें, दो लापता
चीन में बीते हफ्ते आए भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा 149 को छू गया है. ये भूकंप 9 साल का सबसे खतरनाक भूकंप था. इसकी तीव्रता 5.9 थी. वहीं, अब भी दो लोग लापता बताए जा रहे हैं.
3. भारतीयों से भरे विमान को फ्रांस से जाने की मिली इजाजत
फ्रांस के एयरपोर्ट पर पिछले 3 दिन से फंसे विमान को आखिरकार उड़ने की इजाजत दे दी गई है. इस प्लेन में 303 यात्री सवार थे, जिनमें से ज्यादातर भारतीय मूल के थे. बता दें कि मानव तस्करी की आशंका के चलते इस प्लेन को रोका गया था.
4. पाकिस्तान में चुनाव लड़ेगी हाफिज सईद की पार्टी
हाफिज सईद की पार्टी पाकिस्तान मरकाजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) आठ फरवरी के चुनाव में हर राष्ट्रीय एवं प्रांतीय निर्वाचन क्षेत्र में अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारेगी. हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद भी लाहौर सीट से चुनाव लड़ने जा रहा है.
5. गाजा में ऑपरेशन बढ़ाएगा इजरायल, बोले पीएम नेतन्याहू
7 अक्टूबर से इजरायल और हमास में जारी जंग थमती नजर नहीं आ रही है. इस बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में आईडीएफ जमीनी हमले और तेज करने जा रही है. नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध अभी खत्म होने के करीब नहीं है.
भारत की 5 बड़ी खबरें...
1. मध्य प्रदेश में कैबिनेट का गठन, 28 विधायक बने मंत्री
मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार की कैबिनेट का आज विस्तार हो गया है. 18 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और चार राज्य मंत्रियों को आज गवर्नर मंगू भाई पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इससे पहले सीएम डॉक्टर मोहन यादव और दो डेप्युटी सीएम पहले ही शपथ ले चुके हैं.
2. कोविड के नए वैरिएंट से कर्नाटक में तीन लोगों की मौत
कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 मुश्किलें बढ़ रहा है. भारत में भी इसके मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सोमवार को कर्नाटक में जहां 34 मामले दर्ज किए गए हैं तो वहीं तीन मरीजों की मौत भी हुई है. उधर, केरल में कोरोना विस्फोट हुआ है. कारण, प्रदेश में एक दिन में 115 नए मामले सामने आए हैं.
3. राष्ट्रपति मुर्मू ने नए क्रिमिनल लॉ को दी मंजूरी
अंग्रेजों के दौर में बने तीन कानून अब खत्म हो गए हैं. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने तीनों नए क्रिमिनल लॉ बिल को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही इन तीनों बिल भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य बिल ने कानून का रूप ले लिया है.
4. पुंछ में नागरिकों की मौत के मामले में लिया गया एक्शन
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुई तीन नागरिकों की मौत मामले में सेना ने ब्रिगेडियर स्तर के एक अधिकारी पर एक्शन लिया है. भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक 13 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के ब्रिगेडियर कमांडर को अटैच किया गया है. मामले की जांच के बाद ये एक्शन लिया है.
5. क्रिसमस प्रेयर मीट में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने राजधानी दिल्ली में आयोजित एक क्रिसमस समुदाय के कार्यक्रम भाग लिया. इसी दौरान बच्चों ने क्रिसमस पर प्रेयर की भावविभोर प्रस्तुति भी दी. पीएम मोदी ने ईसाई समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कि मेरा ईसाइयों के साथ बहुत पुराना नाता है, हाल ही में मुझे पोप से मिलने का भी मौका मिला था.
aajtak.in