पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. वकील विष्णु शंकर जैन की पुरानी याचिका पर जस्टिस बीआर गवई की बेंच सुनवाई करेगी, जिसमें चुनावी हिंसा की जांच और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की गई है. हाल की मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद, बीजेपी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग तेज कर दी है.