कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में 25 जून को एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना ने पूरे बंगाल को हिला दिया है. इस घटना पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है, जिसमें एक पक्ष ने इसे 'स्टेट स्पॉन्सर्ड ब्रूटैलिटी' बताया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं और 2026 के विधानसभा चुनावों में इसे हथियार बनाने की बात कही जा रही है.