SIR प्रक्रिया को लेकर बंगाल की सियासत गर्म है. टीएमसी ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को सवालों के घेरे में लिया है. पार्टी का आरोप है कि जल्दीबाजी में वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं जबकि वक्त कम दिया जा रहा है. BLO की मौतों को लेकर भी टीएमसी ने चिंता जाहिर की है. आज टीएमसी का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग से मिलेगा और अपनी सभी शिकायतें सामने रखेगा. भाजपा ने इस मामले में राष्ट्रपति शासन लगाकर विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है.