पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR पर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि फोर्ट विलियम के भारतीय सेना के पूर्वी कमान के मुख्यालय में तैनात कमांडेंट रैंक के एक अधिकारी बीजेपी के निर्देश पर राजनीतिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कमांड बेस का इस्तेमाल कर रहा है. इस अधिकारी पर मतदाता सूची में गहन पुनरीक्षण का काम करने का आरोप है.