पश्चिम बंगाल के लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा का संबंध तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन से बताया जा रहा है, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा, "तो उसने रेप कर दिया तो पुलिस क्या करे?". इस घटना के बाद राज्य में महिलाओं की सुरक्षा और बलात्कार के मामलों में कम दोषसिद्धि दर पर सवाल उठ रहे हैं.