पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीख के नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत की है कि SIR में वोटरों को परेशान किया जा रहा है. बीजेपी ने हुगली का वीडियो साझा कर आरोप लगाया कि घुसपैठिया वोटरों को बचाने के लिए काम को रोक दिया गया है. हिंसा की घटनाओं के कारण बीजेपी ने ममता को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है. मुर्शिदाबाद में मुस्लिम वोटरों को जानबूझकर परेशान करने के दावे किए हैं जबकि I-PAC ठिकानों पर ED की कार्रवाई का मामला हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.