ऑनलाइन बाइक के राइडर ने घर में घुसकर की छेड़छाड़, विदेशी महिला ने दर्ज कराई FIR

बिधाननगर दक्षिण पुलिस स्टेशन ने एक थाईलैंड की नागरिक महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक ऐप बेस्ड बाइक राइडर को गिरफ्तार किया है. महिला ऑनलाइन बाइक से घर पहुंचकर अंदर से पैसे लेने गई थी जब राइडर अंदर घुस आया.

Advertisement
ऑनलाइन बाइक के राइडर ने घर में घुसकर की छेड़छाड़ (ai image) ऑनलाइन बाइक के राइडर ने घर में घुसकर की छेड़छाड़ (ai image)

राजेश साहा

  • कोलकाता ,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

पश्चिम बंगाल के बिधाननगर दक्षिण पुलिस स्टेशन ने एक थाईलैंड की नागरिक महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक ऐप बेस्ड बाइक राइडर को गिरफ्तार किया है. कथित घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है. यह आरोप लगाया गया है कि, बाइकर ने कथित तौर पर थाई महिला से तब छेड़छाड़ की जब वह उसकी बाइक से उतरकर अपने फ्लैट में जा रही थी. पीड़ित महिला की लिखित शिकायत के बाद बाइक सवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. 
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाई महिला अपनी नौकरी के सिलसिले में कोलकाता के साल्ट लेक में किराए पर रहती है. रविवार रात करीब 11 बजे उसने पिकनिक गार्डन इलाके से साल्ट लेक के सुकांता नगर स्थित घर लौटने के लिए ऑनलाइन बाइक बुक की. उसकी सवारी के लिए एक ऐप आधारित बाइक राइडर अलॉट किया गया था. बाइक सर्विस से विदेशी महिला अपने घर भी पहुंच गई. 

Advertisement

इसके बाद चूंकि उस समय उसके पास पैसे नहीं थे, इसलिए महिला ने बाइक सवार को इंतजार करने के लिए कहा और बिना किराया दिए दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में चली गई. 15 मिनट तक इंतजार करने के बाद, ऑनलाइन बाइक सवार सोमनाथ महंती पैसे मांगने के लिए दूसरी मंजिल पर गया. 

दावा है, उस वक्त महिला अपने घर पर कपड़े बदल रही थी. आरोप है कि उसी समय फायदा उठाकर ऑनलाइन बाइक सवार जबरन महिला के कमरे में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ की. घटना के बाद, थाई महिला एक दोस्त के साथ विधाननगर दक्षिण पुलिस स्टेशन पहुंची और बाइक सवार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. 

शिकायत मिलने के बाद बिधाननगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की. जांच के दौरान आरोपी बाइक चालक सोमनाथ महंती को विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार राइडर को विधाननगर उपमंडल अदालत में पेश किया गया और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Advertisement

इनपुट: अरिंदम भट्टाचार्या

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement