काशी में मंदिरों का महाकुंभ हो रहा है. वाराणसी में यहा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन एवं एक्सपो-2023 शुरू हो गया है. काशी में इस टेंपल कनेक्ट की शुरुात की गई है. सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में शनिवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इसका उद्घाटन किया. आजतक ने इस सम्मेलन एवं एक्सपो के आयोजक गिरीश कुलकर्णी से बातचीत की. देखें पूरा इंटरव्यू.