उत्तर प्रदेश में 2016 की कंबाइंड टेक्निकल भर्ती नौ साल से पूरी नहीं हुई है, जिसके चलते अभ्यर्थी लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे हैं. एक अभ्यर्थी ने गुहार लगाई, 'हमारा रिसल्ट दे दें...किसी तरह 9 साल का हमारा पालन पोषण हो जाए सर.' अभ्यर्थी ओवरएज होने और आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं.