बहराइच में दो दिन की हिंसा के बाद अब शांति तो है लेकिन तनाव में कोई कमी नहीं नजर आ रही. कल दिन भर के उपद्रव के बाद आज चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है...एक तरफ बहराइच के महसी तहसील और महराजगंज इलाके में चप्पे चप्पे पर पुलिस वालों से लेकर पीएसी औऱ सीएपीएफ के जवानों का पहरा है तो दूसरी ओर मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिवार के लोगों की सीएम योगी से मुलाकात हो रही है.