बिहार की राजनीति में नया विवाद तब पैदा हुआ, जब लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार से अपना रिश्ता तोड़ लिया और अपने भाई तेजस्वी यादव के कुछ करीबियों पर गंभीर आरोप लगाए. रोहिणी ने खासतौर पर समाजवादी पार्टी के बाहुबली पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद रमीज पर संगीन आरोप लगाए हैं. रमीज फिलहाल ललितपुर जेल में बंद है और उस पर हत्या, हत्या के प्रयास और बलवा जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.