उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रणवा ने राज्य की नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया के बाद मतदाता सूची से लगभग 2.89 करोड़ नाम हटा दिए गए हैं, जिनमें से करीब 80 लाख लोग लापता या अनुपस्थित श्रेणी में हैं. मतदाता सूची में सुधार के लिए अभी एक माह का समय बचा है और नागरिक वेबसाइट पर अपना नाम चेक कर सकते हैं. जिन पात्र मतदाताओं के नाम कट गए हैं वे फॉर्म 6 भरकर दोबारा मतदाता सूची में शामिल हो सकते हैं.