कानपुर में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आतंक के विरुद्ध भारत की नीति को रेखांकित करते हुए कहा गया कि 'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है' और भारत हर आतंकी हमले का जवाब अपने तय समय, तरीके और शर्तों पर देगा. इसी संदर्भ में पीएम ने कहा कि 'दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जाएगा' और भारत अब 'एटम बम की गीदड़ बप्पी से नहीं डरेगा.' देखें...