उत्तर प्रदेश की राजनीति में अब ओवैसी की भूमिका पर चर्चा तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में सांसदों की एक बैठक बुलाई. बैठक में सांसदों ने कहा कि मुस्लिम बेल्ट में ओवैसी का बढ़ता प्रभाव 2027 के चुनाव के लिए चिंता का कारण है. एक अन्य सांसद ने चंद्रशेखर आजाद के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि वे पश्चिम यूपी में सपा के स्थानीय नेताओं को कमजोर कर रहे हैं. हालांकि अखिलेश यादव ने अपने सांसदों को भरोसा दिया कि वे इन चुनौतियों का मुकाबला करेंगे.