महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद यूपी सरकार ने कई कड़े इंतजाम किए हैं. डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी प्रयागराज पहुंचे हैं. पांच विशेष सचिव स्तर के अधिकारी भी तैनात किए गए हैं. सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर नए इंतजामों का निर्देश दिया है. ज्यादा बसें और ट्रेनें चलाई जा रही हैं. साधु-संतों ने लोगों से गंगा घाट पर ही स्नान करने की अपील की है. भगदड़ में 30 लोगों की मौत के बाद योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.