प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है जहां अबतक 54 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं. रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है और यात्री खिड़कियों से घुसने की कोशिश कर रहे हैं. इस उत्सव के कारण सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है और शहर लगभग ठप्प हो चुका है.