महाकुंभ के प्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. विपक्षी नेता अखिलेश यादव ने भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन आरोपों को खारिज किया है. सीएम योगी ने अधिकारियों की बैठक लेकर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. संसद में भी इस मुद्दे पर बहस हुई, जहां सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने आए. महाकुंभ में अब तक 4.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया है.