प्रयागराज में विश्व प्रसिद्ध माघ मेला 2026 का शुभारंभ हो चुका है. यह मेला 44 दिनों तक चलेगा और इसके दौरान मकर संक्रांति के अवसर पर संगम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए जुटे. संगम घाटों पर सभी उम्र के श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई. यह मेला धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और हर वर्ष लाखों श्रद्धालु इसे देखने और इसमें भाग लेने आते हैं.