कुंभ मेले में मुस्लिम व्यापारियों के बहिष्कार पर विवाद छिड़ गया है. इतिहास बताता है कि बादशाह अकबर ने भी कुंभ मेले में हिस्सा लिया था. राम मंदिर और कुंभ मेले जैसे धार्मिक आयोजनों से देश की अर्थव्यवस्था को भारी लाभ होता है. 2024 में राम मंदिर से 55,000 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. 2025 के महाकुंभ में 2,40,000 करोड़ रुपए का व्यापार होने की संभावना है. धार्मिक आयोजनों में सभी धर्मों के लोगों की भागीदारी पर चर्चा जरूरी है.