लखनऊ के केजीएमयू में धर्मांतरण के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर पर पीड़िता को धमकाने का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी डॉक्टर लगातार उसे धमका रहा है. धमकी की सूचना मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कदम उठाते हुए पीड़िता को कैंपस के हॉस्टल में रहने की सुविधा दी है और उसकी सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षा गार्ड भी तैनात की गई है.