उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बुलडोजर पखवाड़ा सुर्खियों में बना हुआ है. 30 दिसंबर से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई ने कई कब्रिस्तान, तालाब, मस्जिद, मदरसा और अवैध बाजारों को निशाना बनाया है. इस अभियान की शुरुआत 24 नवंबर 2024 को मस्जिद-मंदिर विवाद के दौरान हुए दंगे के बाद हुई, जिसमें पुलिस पर हमला हुआ था. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने खुद मौके पर रहकर स्थिति को संभाला और बाद में अदालत में गवाह के तौर पर बयान दिया. हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए और सैंकड़ों लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई.