भोजपुरी गाने पर पिस्टल की मैग्जीन में गोली भरते हुए बनाई रील, अब पुलिस लग गई पीछे

बस्ती से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक युवा भोजपुरी गाने पर अवैध पिस्तौल की मैगजीन में गोलियां भरता दिखाई दे रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि युवक करीब दस दिन पहले गांव में पिस्टल लेकर आया था.

Advertisement
पिस्तौल की मैगजीन गोली भरता दिखा युवा पिस्तौल की मैगजीन गोली भरता दिखा युवा

संतोष सिंह

  • बस्ती ,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें एक युवा भोजपुरी गाने पर अपनी अवैध पिस्टल की मैगजीन में गोली भरते हुए दिखाई दे रहा है. किसी ने यह वीडियो बस्ती पुलिस और DIG को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया.

इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी युवक को ढूंढ़ने में जुट गई. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

Advertisement

22 अप्रैल को वीडियो किया गया था पोस्ट 

बताया जा रहा है कि यह वीडियो ट्विटर पर हर्षित नाम के युवक ने 22 अप्रैल को दिन में दो बजे पोस्ट किया था. वीडियो में काले रंग की लाइसेंसी जैसी दिखने वाली पिस्टल की मैगजीन लोड करते हुए वह दिख रहा है. साथ में एक अन्य युवक भी खड़ा है.

वीडियो में एक गाना बज रहा है, जिसके बोल, 'पिस्टल से महंगा तोर...लाइब....' हैं. एसएचओ के मुताबिक, जांच में पाया गया कि थानाक्षेत्र के कुरियार गांव में यह वीडियो बनाया गया था. 

आरोपी युवक की तलाश में जुटी पुलिस

सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के चक्कर में युवा अनजाने में बड़ी-बड़ी गलतियां कर देते हैं. इसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि युवक करीब दस दिन पहले गांव में पिस्टल लेकर आया था. उसी समय उसने इस पिस्टल के साथ वीडियो बनाया था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement