बिजनौर: पापा के साथ घर के बाहर बैठे थे भाई-बहन, तेज रफ्तार कार ने मार दी जोरदार टक्कर

बिजनौर के नगीना देहात में एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से नौ साल की बच्ची और उसके चार वर्षीय भाई की मौत हो गई. जबकि, उसके पिता और कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

aajtak.in

  • बिजनौर,
  • 12 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई. मामला नगीना देहात थानाक्षेत्र के लालवाला गांव का है. शनिवार की शाम को एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से नौ वर्षीय बच्ची और उसके चार वर्षीय भाई की मौत हो गई. जबकि, उसके पिता और कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनका अस्पताल में इलाज जारी है.

Advertisement

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संग्राम सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग सात बजे लालवाला में मनीराम अपनी नौ वर्षीय पुत्री मानसी और चार वर्षीय पुत्र संस्कार के साथ दरवाजे पर बैठे थे. तभी अनियंत्रित कार दरवाजे पर आकर टकरा गई. उसकी चपेट में आने से मानसी और संस्कार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मनीराम और कार चालक फरमान गंभीर रूप से घायल हो गए.

दोनों को इलाज के लिए फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले में जांच जारी है.

नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसे में युवती की मौत
वहीं एक अन्य मामले में हरियाणा के मुरथल में परांठा खाने जाना कुछ दोस्तों को महंगा पड़ गया. शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार युवती (25) की मौत हो गई. जबकि, कार सवार पांच अन्य दोस्त घायल हो गए. सभी शराब पार्टी करने के बाद मुरथल में परांठे खाने जा रहे थे. घटना नोएडा सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के गिझौद के पास एलिवेटेड रोड पर हुई.

Advertisement

सभी घायल खतरे से बाहर
पुलिस ने कहा कि चार लोगों को मामूली चोटें आईं. जबकि, कथित तौर पर नशे की हालत में वाहन चला रहे एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं, लेकिन सभी खतरे से बाहर बताए गए हैं. मृतका की पहचान मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की मूल निवासी भूमिका जादून के रूप में हुई है. वह यहां एक प्राइवेट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी. पुलिस के मुताबिक, घायलों की पहचान रॉबिन, प्रभाष, अर्पित, अभिषेक और श्वेता के रूप में हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement