सरकारी कर्मचारियों को नए साल का गिफ्ट, योगी सरकार ने यूनिफॉर्म अलाउंस बढ़ाया, जूते से लेकर रेनकोट तक में किया बदलाव

यूपी की योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को नए साल का गिफ्ट दिया है. सरकारी कार्यालयों में तैनात ड्राइवर और अनुसेवकों को मिलने वाले वर्दी भत्ते (Uniform Allowance) में बढ़ोतरी की गई है. इसमें जूतों से लेकर रेनकोट और छाता भत्ता भी शामिल है.

Advertisement
योगी सरकार ने यूपी में बढ़ाया वर्दी भत्ता (फाइल फोटो) योगी सरकार ने यूपी में बढ़ाया वर्दी भत्ता (फाइल फोटो)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 30 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल के मौके पर सरकारी कर्मचारियों को गिफ्ट दिया है. यूपी सरकार ने सरकारी कार्यालयों में तैनात वाहन चालकों और अनुसेवकों को मिलने वाले वर्ती भत्ते को बढ़ा दिया है. सरकार ने जिन भत्तों में बदलाव किया है, उनमें वर्दी और जूतों से लेकर छाता और रेनकोट तक शामिल हैं. 

सरकार के नए आदेश के मुताबिक, वर्दी की खरीद, नवीनीकरण और धुलाई के लिए भत्तों में बढ़ोतरी की गई है. इससे कर्मचारियों को राहत मिलेगी. अब वर्दी खरीदने के लिए कर्मचारियों को 680 रुपये के बजाय 1,020 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा रेनकोट की खरीद के लिए भत्ता भी बढ़ाकर 750 रुपये कर दिया गया है. पहले रेनकोट खरीदने के लिए कर्मचारियों को 500 रुपये का भत्ता मिलता था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- यूपी में इन अस्थाई कर्मचारियों को सरकारी नौकरी में मिलेगी वरीयता
 

जूते-छाता खरीद भत्ते में भी बढ़ोतरी 

इसके अलावा कर्मचारियों को सर्दियों की वर्दी खरीद में भी राहत दी गई है. सर्दियों के वर्दी भत्ते को 1,310 रुपये से बढ़ाकर 1,965 रुपये कर दिया गया है, जबकि जूता भत्ते को 164 रुपये से बढ़ाकर 246 रुपये कर दिया गया है. साथ ही छाता भत्ता भी 96 रुपये से बढ़ाकर 144 रुपये कर दिया गया है. नए साल पर वर्दी खरीद के भत्तों में की गई ये बढ़ोतरी सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement