प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गंगा विलास क्रूज को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह क्रूज 51 दिनों में 3200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. यह क्रूज काशी से अपनी यात्रा की शुरुआत करते हुए पटना, कोलकाता, ढाका और डिब्रूगढ़ तक जाएगा. गंगा विलास क्रूज में कुल 18 कमरे हैं.
इसके अलावा जिम, स्पा सेंटर, लेक्चर हाउस, लाइब्रेरी, और टेलीविजन की भी सुविधा है. क्रूज में 40 क्रू मेंबर भी हमेशा मौजूद रहते हैं. 31 क्रूज यात्रियों को एक फाइव स्टार होटल से ज्यादा गंगा विलास क्रूज में सुख सुविधाएं मिलेंगी.
देश की अब तक की सबसे बड़ी नदी यात्रा के लिए एयर इंडिया के विमान से वाराणसी पहुंचे स्विस पर्यटकों के दल का स्वागत एयरपोर्ट पर धोबिया नृत्य और शहनाई की धुन पर किया गया.
इसके बाद बाबतपुर से लग्जरी वाहन से पर्यटकों को रामनगर स्थित पोर्ट पर ले जाया गया. वहां से पर्यटकों ने क्रूज की सवारी शुरू की. यह स्विस मेहमान गंगा विलास क्रूज से देश की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा पर निकलेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ और जल परिवहन मंत्री भी रहेंगे मौजूद
लगभग 3200 किलोमीटर की नदी यात्रा को पीएम मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे. इस दौरान वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके साथ जल परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहेंगे.
51 दिनों तक यह क्रूज 3200 किलोमीटर के सफर में स्विस नागरिकों को काशी से असम के डिब्रूगढ़ तक यात्रा कराएगा. 18 कमरों वाले इस क्रूज में वह सारी लग्जरियस सुख-सुविधाएं हैं, जो किसी फाइव स्टार होटल में मौजूद रहती हैं. भारत में जल परिवहन की यह सबसे लंबी और रोमांचकारी रिवर क्रूज यात्रा है.
दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी पड़ाव पहुंचे, वहां अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया. इसके बाद नाव से अस्सी घाट पहुंचे. यहां से खोजवां स्थित राम कमल दास के आश्रम में स्वामी रामानंदाचार्य जयंती कार्यक्रम में भाग लिया.
(ब्रजेश कुमार के इनपुट के साथ)
रोशन जायसवाल