'मेरा मोंटी मुझको दिलवा दीजिए, उसके बगैर मैं जी नहीं सकती…’ महिला की बात सुन डीएम ने लिया एक्शन, 4 घंटे में मिला पेट डॉग

कानपुर में एक महिला की भावुक अपील पर प्रशासन की संवेदनशीलता देखने को मिली. अपने पालतू डॉग 'मोंटी' से बिछड़ी महिला ने जब जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि वह उसके बिना जी नहीं सकती, तो डीएम ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए. महज चार घंटे के भीतर जांच पूरी कर महिला को उसका पेट डॉग वापस दिला दिया गया.

Advertisement
चार घंटे में महिला को वापस मिल गया पेट डॉग मोंटी. (Photo: ITG) चार घंटे में महिला को वापस मिल गया पेट डॉग मोंटी. (Photo: ITG)

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 08 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

यूपी के कानपुर से इंसानियत और संवेदनशील प्रशासन की मिसाल पेश करने वाली खबर सामने आई है. अपने पालतू कुत्ते से बिछड़ी एक महिला की भावुक फरियाद पर जिलाधिकारी ने न सिर्फ तुरंत संज्ञान लिया, बल्कि चार घंटे के भीतर जांच कराकर पेट डॉग को वापस दिलवा दिया. बता दें कि हाल ही में लखनऊ में पेट डॉग न मिलने से आहत दो बहनों द्वारा आत्महत्या की घटना सामने आई थी.

Advertisement

कानपुर के आवास विकास क्षेत्र की रहने वाली फरहा 18 दिसंबर को किसी काम से बाहर गई थीं. जाते समय उन्होंने अपने आठ महीने के पालतू डॉग 'मोंटी' को एक डॉग केयर सेंटर में देखरेख के लिए सौंप दिया था. मोंटी उस समय थोड़ा घायल भी था. जब फरहा वापस लौटीं और अपने डॉग को लेने पहुंचीं, तो डॉग केयर सेंटर वाले ने पेट डॉग वापस करने से इनकार कर दिया. आरोप है कि सेंटर संचालक ने यह कहकर मोंटी देने से मना कर दिया कि उसकी ठीक से देखभाल नहीं की गई, इसलिए उसे एसपीसीए (SPCA) संस्था को सौंप दिया गया है.

फरहा ने कई दिनों तक चक्कर लगाए, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली. करीब 15 दिनों तक अपने पालतू डॉग से बिछड़ने के कारण वह बेहद परेशान रहीं. आखिरकार बुधवार को उन्होंने सीधे जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह के ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई. डीएम के सामने रोते हुए फरहा ने कहा कि सर, मेरा मोंटी मुझे वापस दिलवा दीजिए, उसके बगैर मैं जी नहीं सकती.

Advertisement

फरहा की यह भावुक अपील सुनकर जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया. डीएम को लखनऊ में पेट डॉग न मिलने पर दो बहनों की आत्महत्या की घटना की जानकारी थी. उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए. डॉग के वैधानिक दस्तावेज और स्वामित्व की पुष्टि करने को कहा.

यह भी पढ़ें: जहरीले कोबरा से भिड़कर पेट डॉग ने बचाई मालकिन की जान… डसने से हालत हुई थी नाजुक, डॉक्टर बोले- जल्द स्वस्थ होगा रॉकी

डीएम के निर्देश पर जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डीएन चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ एसपीसीए संस्था पहुंचे. वहां फरहा द्वारा पेश किए गए सभी वैध कागजात, लाइसेंस और स्वामित्व से जुड़े दस्तावेजों की जांच की गई. जांच में स्पष्ट हुआ कि मोंटी फरहा का वैध रूप से पंजीकृत पेट डॉग है और उसे जबरन संस्था में रोके जाने का कोई कानूनी आधार नहीं है.

मानवीय और विधिसम्मत दृष्टिकोण अपनाते हुए डीएम के आदेश पर चार घंटे के भीतर मोंटी को फरहा को सौंप दिया गया. अपने पालतू डॉग को गोद में लेते ही फरहा की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. उन्होंने जिलाधिकारी की इस मानवीय पहल के लिए आभार जताया.

पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी ने क्या कहा?

Advertisement

इस मामले को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि कानपुर में आवारा कुत्तों के काटने से कई घटनाएं हो चुकी हैं, कई की जान भी जा चुकी है. ऐसे में जिनके पास डॉगी रखने का लाइसेंस है, उनके डॉगी से अगर किसी को कोई खतरा नहीं है तो उसको किसी संस्था में रोका नहीं जा सकता. महिला परेशान थी. मानवता और विधि सम्मत ढंग को अपनाते हुए कार्रवाई की गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement