उत्तर प्रदेश के झांसी में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला को बेहोश कर तीन बदमाशों ने सोने के जेवर ले लिए. फिर बाइक से फरार हो गए. महिला के साथ हुई वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. महिला के शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर की है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश की जा रही है.
घटना सीपरी बाजार थाना की है. ग्वालटोली कॉलोनी की रहने वाली सरस्वती देवी ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिदिन सुबह-सुबह अपने घर से सर्किट हाउस तक घूमने जाती है. गुरुवार को जब वह सुबह घूमने के लिए घर से निकली, तो स्टेडियम के पास एक अज्ञात शख्स उनके पास आकर बोला कि मैं हरिद्वार से आया हूं.
सोने के टॉप्स और मंगलसूत्र लेकर हुए फरार
महिला ने आगे बताया कि फिर उसने सरस्वती देवी के बच्चों की संख्या बताते हुए बातो में उलझा लिया. इस दौरान उसके दो अन्य साथी भी आए और उन्हें बेसुध करते हुए 10 मिनट बातचीत करने के बाद उनके सोने के टॉप्स और मंगलसूत्र लेकर चले गए. इस दौरान सरस्वती देवी ने उनकी हर बात मानते हुए खुद ही अपने जेवर उतार कर दे दिए. जब तीनों वहां से चले गए, तब उन्हें होश आया. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
पुलिस अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया महिला के परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही उनके परिजन वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस को सौंप दिए हैं. इसमें तीनों बदमाश नजर आ रहे हैं. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी के आधार पर टप्पेबाज की तलाश की जा रही है.
अमित श्रीवास्तव