मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला हुई ठगी का शिकार, जेवरात लेकर टप्पेबाज ऐसे हुए फरार

झांसी में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला को बेहोश कर तीन बदमाशों ने सोने के जेवर ले लिए. आरोप है कि जब तीनों वहां से चले गए, तब महिला को होश आया. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस का कहना है कि पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी के आधार पर टप्पेबाज की तलाश की जा रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

अमित श्रीवास्तव

  • झांसी,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला को बेहोश कर तीन बदमाशों ने सोने के जेवर ले लिए. फिर बाइक से फरार हो गए. महिला के साथ हुई वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. महिला के शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर की है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश की जा रही है.

Advertisement

घटना सीपरी बाजार थाना की है. ग्वालटोली कॉलोनी की रहने वाली सरस्वती देवी ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिदिन सुबह-सुबह अपने घर से सर्किट हाउस तक घूमने जाती है. गुरुवार को जब वह सुबह घूमने के लिए घर से निकली, तो स्टेडियम के पास एक अज्ञात शख्स उनके पास आकर बोला कि मैं हरिद्वार से आया हूं.

सोने के टॉप्स और मंगलसूत्र लेकर हुए फरार

महिला ने आगे बताया कि फिर उसने सरस्वती देवी के बच्चों की संख्या बताते हुए बातो में उलझा लिया. इस दौरान उसके दो अन्य साथी भी आए और उन्हें बेसुध करते हुए 10 मिनट बातचीत करने के बाद उनके सोने के टॉप्स और मंगलसूत्र लेकर चले गए. इस दौरान सरस्वती देवी ने उनकी हर बात मानते हुए खुद ही अपने जेवर उतार कर दे दिए. जब तीनों वहां से चले गए, तब उन्हें होश आया. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

पुलिस अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया महिला के परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही उनके परिजन वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस को सौंप दिए हैं. इसमें तीनों बदमाश नजर आ रहे हैं. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी के आधार पर टप्पेबाज की तलाश की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement