UP: दो बच्चों के साथ नहर में कूदी महिला की मौत, दोनों मासूम लापता

रायबरेली में एक महिला ने घरेलू विवाद के बाद नहर में कूदकर जान दे दी. साथ में महिला अपने दो मासूम बच्चों को लेकर भी कूद गई थी. फिलहाल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने मिलकर महिला का शव बरामद कर लिया है. वहीं, दोनों बच्चों का अभी तक पता नहीं चला है. उनकी तलाश की जा रही है.

Advertisement
नहर पर ग्रामीणों की भीड़ नहर पर ग्रामीणों की भीड़

शैलेन्द्र प्रताप सिंह

  • रायबरेली,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में महिला ने दो बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी. इसमें महिला की मौत हो गई है. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाया. फिलहाल, पुलिस दोनों बच्चों की तलाश नहीं कर पाई है. 

मामला महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा मजरे चंदापुर गांव का है. यहां के रहने वाले 28 साल के मोहम्मद इस्माइल की शादी करीब तीन से चार पहले 25 साल की जहरुम निशा के साथ हुई थी. इन दोनों को दो बेटी भी हैं. पहली बेटी दो साल की है और उसका नाम इरम है. वहीं, दूसरी बेटी का नाम आयशा बानो है और वह 10 महीने की है.

Advertisement

जेठानी से हुआ झगड़ा 
 
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात निशा और उसके जेठानी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि रात में ही करीब 12 बजे निशा अपनी दोनों बेटी को लेकर घर से निकल गई. कुछ दूर जाने के बाद उसने नहर में छलांग दी.

महिला का शव बरामद

सूचना पर रात में पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन की, लेकिन शव का कहीं पता नहीं चल सका. फिर गुरुवार की सुबह कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पुरवा पुल के पास महिला का शव बरामद कर लिया. वहीं, दोनों बच्चों की तलाश जारी है. 

जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी- एसपी 

मामले में रायबरेली के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया, "जानकारी में आया है महिला और उसके जेठानी के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद पति से भी झगड़ा हो गया. इस वजह से वह अपने दो बच्चों के साथ मंगलवार को नहर में कूद गई थी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने वहां पहुंच कर तलाशी शुरू की. फिलहाल, महिला का शव बरामद कर लिया गया है. बच्चों के शव अभी नहीं मिले हैं. एनडीआरएफ की टीम भेजी गईं हैं. आगे की कार्रवाई जांच पड़ताल के बाद की जाएगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement