बॉयफ्रेंड से चैट करते पकड़ी गई दुल्हन,पति ने मोबाइल छीना तो सास-ससुर को पिटवाया

मुरादाबाद से एक पत्नी की बेवफाई का मामला सामने आया है. पीड़ित पति का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को Instagram पर अपने प्रेमी से आपत्तिजनक चैट करते हुए पकड़ लिया. इस को लेकर उसने पत्नी को खूब समझाया पर वह नहीं मानी. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि पत्नी के परिजनों ने घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक पत्नी की बेवफाई का मामला सामने आया है. पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी Instagram पर अपने प्रेमी से आपत्तिजनक चैट करती थी और उसे ऐसा करते हुए उसने रंगे हाथों पकड़ लिया था. इस मामले को दबाने के बजाए पत्नी ने अपने परिजनों से उसे पिटवा दिया. पीड़ित पति ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. वहीं पत्नी के परिजनों दहेज प्रताड़ना समेत कई आरोप लगा दिए. 

Advertisement

पत्नी को Instagram पर आपत्तिजनक चैट करते पकड़ा

यह मामला मझोला थाना क्षेत्र का है. पीड़ित युवक के पिता ने बताया कि 10 फरवरी 2023 को अमरोहा के गांव में रहने वाली एक लड़की से उनके बेटे की शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक रहा. लेकिन उनकी बहू किसी दूसरे युवक से इंस्टाग्राम पर चैट करने लगी. जब उनके बेटे ने इसका विरोध किया तो उसने घर में झगड़ा शुरू कर दिया. उन्होंने भी अपनी बहू को समझाया लेकिन वह नहीं मानी और लगातार युवक से बातें करती रही. 

युवती ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

इसके बाद उसके मायके वाले आए और बहू को अपने घर वापस ले गए. बात तब बढ़ी जब 8 सितंबर को करीब 12 बजे बहू के परिजनों ने घर में उसके पति समेत उसके माता-पिता की घर में घुसकर पिटाई कर दी और धमकी दी. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाना मझोला में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने धारा 352, 323 ,504, 506,354 के तहत दर्ज किया है. वहीं, लड़की पक्ष ने भी ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा दिया है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement