'महिलाओं के बीच क्यों नाच रहे हो? मत नाचो.....', गुस्साए दबंग ने किसान को मार डाला,

बांदा में महिलाओं के बीच नाचने से मना करने पर दबंग ने किसान की फरसे से काटकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार देर रात वह खेतों पर गए थे. तभी गांव के ही शिवपूजन ने फरसे से सिर पर कई वार कर उनकी हत्या कर दी. हत्या की वजह यह थी कि आरोपी एक साल पहले शराब के नशे में महिलाओं के बीच नाच रहा था.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में महिलाओं के बीच नाचने से मना करने पर दबंग ने किसान की फरसे से काटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

Advertisement

मामला कमासिन थाना क्षेत्र के एक कस्बे का है. यहां के रहने वाले राधेश्याम (52) खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार देर रात वह खेतों पर गए थे. तभी गांव के ही शिवपूजन ने फरसे से सिर पर कई वार कर उनकी हत्या कर दी. हत्या की वजह यह थी कि आरोपी एक साल पहले शराब के नशे में महिलाओं के बीच नाच रहा था.

ये भी पढ़ें- मैट्रिमोनी साइट पर दोस्ती, प्यार और फिर हत्या... फिल्म 'दृश्यम' स्टाइल में हुए कत्ल की खौफनाक कहानी

इसी बात को लेकर मृतक और गांव के तमाम लोगों ने शिवपूजन को रोककर कहा कि तुम महिलाओं के बीच क्यों नाच रहे हो? मत नाचो. शिवपूजन ने उससे रंजिश रखी और मारने की धमकी दी. मौका मिलते ही उसने राधेश्याम की हत्या कर दी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

मामले में DSP ने कही ये बात 

डीएसपी सौरभ सिंह ने बताया कि कमासिन थाना क्षेत्र के कस्बे में राधेश्याम वर्मा अपने घर से खेतों में लगे ट्यूबवेल पर जा रहे थे, तभी उनके पड़ोसी शिवपूजन वर्मा ने पीछे से उन पर फरसे  से हमला कर दिया. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement