श्रावस्ती में हिस्ट्रीशीटर का एनकाउंटर... पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, बहराइच, गोंडा में दर्ज हैं मामले

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती (Shravasti) में पुलिस ने एक इनामी हिस्ट्रीशीटर को एनकाउंटर (Encounter) के बाद गिरफ्तार किया है. हिस्ट्रीशीटर सोनू पर गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे. आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है.

Advertisement
एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली. एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली.

aajtak.in

  • श्रावस्ती,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में इनामी हिस्ट्रीशीटर का एनकाउंटर (Encounter) हुआ है. यहां कोतवाली भिनगा पुलिस और सर्विलांस टीम ने बीती रात एनकाउंटर में उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती में पहले से कई मामले दर्ज हैं. आरोपी श्रावस्ती के इकौना इलाके के दिनामगढ़ का रहने वाला है.

दरअसल, श्रावस्ती के थाना इकौना का हिस्ट्रीशीटर बीती रात लगभग 11 बजे थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र के अंटा तिराहे के पास मौजूद था. इस मामले की जानकारी मुखबिर के द्वारा पुलिस को मिल गई. सूचना पर सर्विलांस और कोतवाली भिनगा की संयुक्त टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी. इस दौरान एनकाउंटर में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बहराइच एनकाउंटर: जिस अस्पताल में भर्ती हैं सरफराज और तालीम, बढ़ाई गई वहां की सुरक्षा, भारी फोर्स तैनात

आरोपी सोनू पुत्र मेवालाल दिनामगढ़ थाना इकौना का रहने वाला है. जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की तो सोनू ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. इस दौरान आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गोली लगने के बाद आरोपी सोनू को संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का कहना है कि सोनू थाना महाराजगंज तराई जिला बलरामपुर में दर्ज मामले में भी वांछित चल रहा था.

आरोपी पर गोंडा में 50 हजार का इनाम घोषित है, वहीं बलरामपुर में 25 हजार का इनामी घोषित किया गया था. सोनू के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, चोरी, पशु चोरी आदि अन्य मामलों में गोंडा में 8, बलरामपुर में 4, बहराइच में 5 और श्रावस्ती में 5 केस पहले से दर्ज हैं. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है. थाना कोतवाली भिनगा पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

---- समाप्त ----
रिपोर्टः पंकज वर्मा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement