वर्दी का रौब! इंस्पेक्टर के इस Viral Video से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

ये मामला कौशांबी जिले में सैनी कोतवाली क्षेत्र के सैनी चौरहा का है. यहां पुल के नीचे फुटपाथ पर कुछ लोग दुकान लगाकर फल बेचते हैं. 21 जुलाई की शाम SHO अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. फुटपाथ पर दुकानें लगी देखकर उनका पारा हाई हो गया और उन्होंने फलों को फेंकना शुरू कर दिया. 

Advertisement
फल फेंकता पुलिस इंस्पेक्टर. फल फेंकता पुलिस इंस्पेक्टर.

अखिलेश कुमार

  • कौशाम्बी ,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

यूपी के कौशांबी में एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक पुलिस इंस्पेक्टर गरीबों को किस तरह वर्दी का धौंस दिखा रहा है. वो रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों के फल फेंकता नजर आ रहा है. इसके साथ ही वो दुकानदारों को अपशब्द भी कह रहा है. वीडियो संज्ञान में आने पर कौशांबी पुलिस एक्शन में आई. DSP का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

मामला सैनी कोतवाली के सैनी चौरहा का है. यहां पुल के नीचे फुटपाथ पर कुछ लोग दुकान लगाकर फल बेचते हैं. 21 जुलाई की शाम करीब 8 बजे सैनी SHO सुभाष चौरसिया गश्त पर थे. फुटपाथ पर फलों की दुकानें लगी देख उनका पारा हाई हो गया और उन्होंने फलों को फेंकना शुरू कर दिया. 

'दोबारा दुकानें लगीं तो जेल भेज दूंगा'

इंस्पेक्टर ने दुकानदारों से कहा कि दोबारा दुकानें लगीं तो जेल भेज दूंगा. इंस्पेक्टर का ये रौब किसी ने वीडियो में कैद करके वायरल कर दिया. इससे खाकी की काफी किरकिरी हो रही है. साथ ही महकमे में हड़कंप भी मचा हुआ है. एक फल विक्रेता का कहना है कि हमने रोड के बिल्कुल किनारे अपनी ठेली लगा रखी थी. बावजूद इसके इंस्पेक्टर ने ठेली पलट दी. 

'पहले भी लोगों को समझाया गया था'

Advertisement

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा को सौंपी है. विश्वकर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. सैनी चौराहे पर जाम की समस्या होती है. पहले भी लोगों को समझाया गया था. प्रशासन का आदेश है कि अतिक्रमण हटाया जाए. फिर भी जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement