बांदा: VDO कर रहा था PM आवास योजना का सर्वे, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीट दिया

बांदा में एक ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ गांव में PM आवास योजना का सर्वे के दौरान मारपीट कर सरकारी दस्तावेज फाड़े जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
ग्राम पंचायत अधिकारी को ग्रामीणों ने पीटा ग्राम पंचायत अधिकारी को ग्रामीणों ने पीटा

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक ग्राम पंचायत अधिकारी को गांव में PM आवास योजना का सर्वे करना भारी पड़ गया. ग्रामीणों ने अपात्र करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. बात इतनी बढ़ गई कि गांव वालों ने VDO से मारपीट की और उसकी शर्ट तक फाड़ डाली. साथ ही सरकारी दस्तावेज फाड़कर उसे मौके से भगा दिया.  

Advertisement

पंचायत अधिकारी घायल अवस्था में थाना पहुंचा और उसने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. यह मामला बदौसा थाना के तुर्रा गांव का है. फतेहपुर के रहने वाले राजेश चौधरी बदौसा थाना के तुर्रा गांव में ग्राम पंचायत अधिकारी हैं. 

ग्राम पंचायत अधिकारी को ग्रामीणों ने पीटा

राजेश चौधरी का कहना है कि उन्हें PM आवास योजना के सर्वे का काम ब्लॉक से मिला था. जिस पर वो 3 अगस्त को तुर्रा गांव में पात्र और अपात्रों की जांच करने पहुंचे थे. सर्वे करने  के दौरान उन्हें कुछ दबंगों ने अपात्र करने का आरोप लगाते हुए घेर लिया और बंधक बनाकर धक्का मुक्की शुरू कर दी. साथ ही कहासुनी में विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीण मारपीट पर उतारू हो गए. 

Advertisement

प्रधान और अन्य लोगों ने बीच बचाव किया. उसी दौरान छीना छपटी में उनकी शर्ट फट गई. कुछ सरकारी कागज भी फाड़े. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता और उसके दो बेटों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

VDO का आरोप मारपीट के दौरान सरकारी दस्तावेज भी फाड़े

वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने पंचायत अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि अधिकारी ने दबाव में आकर हमारा नाम लिस्ट से काट दिया है. जिन लोगों ने उनको निजी फायदा पहुंचाया है उनका नाम लिस्ट में जोड़ा है.

पुलिस मामले की भी जांच कर रही है. इस मामले पर DSP जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि बदौसा थाना के तुर्रा गांव में VDO द्वारा PM आवास योजना का सर्वे किया जा रहा था. उसी समय गांव के 3 व्यक्तियों द्वारा PM आवास योजना में गड़बड़ी जताते हुए उनके साथ मारपीट की. मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement