आम तोड़ने को लेकर हुआ विवाद... दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, तीन घायल, Video

कौशांबी जिले से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं. हमले में किसी का सिर फटा तो किसी के हाथ में चोट लगी. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी ,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे. यह वीडियो 5 जून का बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह घटना पिपरी थाना के तेजवई गांव में हुई. यहां रहने वाले हिमांशु का खेत और बगीचा पिपरहटा गांव में है. बुधवार शाम करीब 6 बजे हिमांशू बगीचे की तरफ गया था. जहां गांव के कुछ युवक आम तोड़ रहे थे. हिमांशू ने युवकों को आम तोड़ने से मना किया. इस बात पर विवाद शुरू हो गया और दोनों तरफ से बहसबाजी होने लगी.

Advertisement

आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

 

 

बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठियां बरसाने लगे. जिसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं. हमले में किसी का सिर फटा तो किसी के हाथ में चोट लगी. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने इसका सज्ञान लेते हुए जांच शुरू की. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर ASP अशोक कुमार ने बताया कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियों की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement