बाइक के आगे अड़ाई स्कॉर्पियो, हुआ दो दबंगों का आमना-सामना, एक-दूसरे पर सरेआम तानी बंदूक, Video

शाहजहांपुर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि यूपी में दबंगों को पुलिस का डर है ही नहीं. वायरल वीडियो में दो लोग एक-दूसरे पर बंदूक ताने नजर आ रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
बंदूक ताने हुए दबंग. बंदूक ताने हुए दबंग.

aajtak.in

  • शाहजहांपुर,
  • 24 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

यूपी के शाहजहांपुर में बीच सड़क पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो दबंगो ने बीच फिल्मी स्टाइल में एक-दूसरे पर राइफल और तमंचा तान दिया. घटना को जो वीडियो सामने आया है उसमें एक दबंग दूसरे दबंग को राइफल तान कर गोली मारने की कोशिश कर रहा है. तभी बाइक सवार दबंग तमंचा निकालकर राइफल धारी पर निशाना लगा रहा है. बीच सड़क पर हथियारों के निकाले जाने से अफरा-तफरी मच गई. हथियारों की इस तनातनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कर रही है.

दरसअल, दबंगई का यह पूरा मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के शाहबाज नगर का बताया जा रहा है. यहां लगे सीसीटीवी में साफ दिखाई पड़ रहा है कि पहले एक स्कॉर्पियो गाड़ी एक व्यक्ति की बाइक के आगे सामने आरप रुक जाती है. बाइक सवार अपनी बाइक को छोड़कर पीछे की ओर भागता है और कपड़ों में छिपा तमंचा निकालकर लोड करने के बाद गाड़ी से उतरे व्यक्ति पर तान देता है.

Advertisement

वहीं, गाड़ी से उतरा व्यक्ति भी गाड़ी की पीछे वाली सीट पर रखी अपनी राइफल बाहर निकालकर तमंचा लिए व्यक्ति पर तान देता है. दोनों के बीच जमकर गाली-गलौच भी होता है. हालांकि, दोनों में से कोई भी फायर नहीं करता है. बाइक सवार व्यक्ति अपनी बाइक छोड़कर पैदल ही गली में अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश करता है. 

देखें वीडियो...



वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इधर, राइफल हाथ में लिए व्यक्ति अपने साथी के साथ बाइक सवार के पीछे-पीछे जाते हैं और उस पर पत्थर बरसाते हैं. इस घटना को देखने वाले राहगीरों की हालत पतली हो जाती है और वह सड़क से भाग निकलते हैं. अब इस घटना का  वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.

वीडियो की कर रहे हैं जांच

मामले में सीओ सिटी बीएस वीर कुमार का कहना है कि दो लोगों  द्वारा एक-दूसरे पर हथियार तानने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहे दोनों लोगों की पहचान की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement