रेलवे प्लेटफार्म बना रेस कोर्स! घोड़ों की टाप से मची अफरा-तफरी, देखिए Video

उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर दो घोड़ों के दौड़ने का वीडियो सामने आया है. इसमें देख सकते हैं कि घोड़ों को देखकर प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. 10 मिनट बाद दोनों घोड़े मेटल डिटेक्टर मशीन से गुजरते हुए एग्जिट गेट से बाहर गए. इस मामले में कानपुर सेंट्रल के डायरेक्टर का कहना है, मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर दौड़े दो घोड़े. कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर दौड़े दो घोड़े.

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 20 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर दो घोड़े प्लेटफार्म पर काफी देर तक दौड़ते रहे. घोड़ों को देखकर प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कानपुर सेंट्रल के डायरेक्टर का कहना है, मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, शनिवार रात कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर दो घोड़े आ गए. कोई उनको रोकने वाला नहीं था. 10 मिनट तक प्लेटफार्म पर घोड़े दौड़ते रहे. फिर बड़े आराम से दोनों मेटल डिटेक्टर मशीन से गुजरते हुए एग्जिट गेट से बाहर हो गए.

देखें वीडियो...

बता दें कि कानपुर सेंट्रल का एक नंबर प्लेटफार्म वीआईपी प्लेटफार्म है. इस पर ज्यादातर राजधानी समेत स्पेशल ट्रेन ही आती हैं. इस मामले में कानपुर सेंट्रल के डायरेक्टर आशुतोष सिंह का कहना है, प्लेटफार्म पर घोड़े के दौड़ने का वीडियो संज्ञान में आया है. इसकी जांच करा रहे हैं. आखिर घोड़े कहां से आ गए और इस दौरान पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे. ये भी पता लगाया जा रहा है. 

आगरा में रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक

रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म पर जानवरों की दस्तक का ये कोई पहला मामला नहीं है. यूपी के आगरा में तो बंदरों के आतंक से रेलवे प्रशासन परेशान है. इसी साल जनवरी में स्टेशन पर बंदरों का आतंक खत्म करने के लिए लंगूरों की तस्वीरें लगाई गई थीं.

Advertisement

इसको लेकर रेलवे के अधिकारियों का कहना था कि देश के अन्य कई जिलों में यह प्रयोग सफल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि ये प्रयोग आगरा में भी सफल रहेगा. इससे रेलयात्रियों को बंदरों से राहत मिल जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement