वाराणसी: छुट्टी पर घर जा रहे थे थाना इंचार्ज, ऑटो से टकराई कार तो भीड़ ने पीटा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में परिवार के साथ घर जा रहे एक थाना इंचार्ज की कार ऑटो से टकरा गई. जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने बीच सड़क उनकी पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
छुट्टी लेकर परिवार के साथ घर जा रहे थे थाना इंचार्ज छुट्टी लेकर परिवार के साथ घर जा रहे थे थाना इंचार्ज

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 24 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को थाना इंचार्ज की कार एक ऑटो से टकरा गई. जिससे ऑटो चालक के सिर में चोट लग गई और वह घायल हो गया. इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच सड़क थानाइंचार्ज को पीट दिया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'यूपी की जनता ने मोदी जी को 7 कमल के फूल अर्पित किए हैं...' उपचुनाव में जीत पर बोले CM योगी

जानकारी के अनुसार शनिवार को बड़ागांव क्षेत्र के हरहुआ में थाना इंचार्ड छुट्टी पर अपनी कार से पत्नी के साथ सिविल ड्रेस में घर जा रहे थे. मामले में ACP प्रतीक कुमार ने बताया कि बड़ागांव थाना अंतर्गत फ्लाईओवर के नीचे थाना इंचार्ज के वाहन से एक ऑटो में टक्कर हो गई. जिसके बाद इंस्पेक्टर राजातालाब और उनके परिवार के लोगों से अज्ञात लोगों ने मारपीट किया. परिचय देने के बावजूद भी लोग उनको मारते-पीटते रहे. इस दौरान अज्ञात लोगों ने इंस्पेक्टर की गाड़ी की चाभी भी निकालकर भाग गए.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वहीं, पीड़ित ऑटोचालक को BHU ट्रामा सेंटर में भर्ती कराकर पुलिस इलाज करवा रही है. दोनों ही पक्षों की तरफ से प्राप्त तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: वाराणसी में प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में चोरनी गैंग का भंडाफोड़... 15 महिलाएं गिरफ्तार, लाखों के मिले जेवरात

आपको बता दें कि बड़ागांव थाने के हरहुआ तिराहे के पास थाना इंचार्ज की कार की टक्कर बगल से जा रही एक ऑटो से हो गई थी. जिससे ऑटो चालक के सिर पर चोट आई और ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं थानेदार की कार को भी क्षति पहुंची है. इस घटना के बाद जुटी भीड़ ने थानेदार को  मौके पर पहुंचे एक सब-इस्पेक्टर के सामने ही पीट दिया.   

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement