चोरों के चंगुल से छूटा ईरानी नस्ल का ज़ुल्जना, लखनऊ से चोरी कर उन्नाव ले गया था आरोपी

लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र की कर्बला से चोरी हुआ कीमती ईरानी नस्ल का ज़ुल्जना घोड़ा पुलिस ने उन्नाव के मौरावां इलाके से बरामद कर लिया है. मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. ज़ुल्जना की सुरक्षित वापसी से शिया समुदाय में खुशी और राहत का माहौल है.

Advertisement
चोरों के चंगुल से छूटा ईरानी नस्ल का घोड़ा ज़ुल्जना (Photo: ITG) चोरों के चंगुल से छूटा ईरानी नस्ल का घोड़ा ज़ुल्जना (Photo: ITG)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 29 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र स्थित कर्बला से हाल में कीमती ज़ुल्जना घोड़ा चोरी हो गया था. ईरानी नस्ल का यह ज़ुल्जना बीते बुधवार, 24 तारीख को चोरी हुआ था, जिससे स्थानीय शिया समुदाय में भारी चिंता फैल गई थी.

पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए घोड़े को उन्नाव जिले के मौरावां इलाके से बरामद कर लिया. चोरी के मामले में एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ज़ुल्जना की सुरक्षित वापसी से बड़ी राहत मिली है और शिया समुदाय में खुशी का माहौल. धार्मिक आस्था से जुड़ा होने के कारण ज़ुल्जना का महत्व बेहद खास माना जाता है.

Advertisement

घोड़ा चोरी का आरोपी सलमान ऊर्फ छोटू पहले घोड़ा मालिक के घर में घोड़े की देखभाल का काम करता था. चोरी के बाद उसने घोड़े को डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया था.

जानकारी के अनुसार, चोरी के समय ज़ुल्जना घोड़ा लंबे समय से कर्बला क्षेत्र में रखा गया था और धार्मिक आयोजनों से जुड़ा हुआ था. यह घोड़ा न सिर्फ आर्थिक रूप से कीमती है, बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी इसका विशेष महत्व माना जाता है. जब लोगों को घोड़ा गायब होने की जानकारी मिली तो तुरंत आसपास तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका. इसके बाद पूरे मामले की सूचना तालकटोरा थाने को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली.

जांच के दौरान सामने आया कि चोरी की पूरी वारदात कैमरों में कैद हो गई. फुटेज में कुछ संदिग्ध घोड़े को ले जाते हुए दिखाई दिए. अब तमाम कोशिश के बाद चोर और चोरी का घोड़ा दोनों ही पुलिस को मिल गए हैं.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement